पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए अब बस नेट पास होना जरूरी, छात्रों को नहीं देना पड़ेगा ज्यादा एग्जाम
Ind 24tv.com// विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अहम फैसला लिया है कि छात्र एक ही टेस्ट के माध्यम से जेआरएफ, नेट एवं पीएचडी में प्रवेश पा सकेंगे। ऐसे में यूनिवर्सिटी को प्रवेश परीक्षा लेने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। अब उत्तीर्ण छात्र यूजीसी नेट के स्कोर का उपयोग विभिन्न विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के स्थान पर पीएचडी डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। यूजीसी के इस फैसले के बाद छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं है। यूजीसी द्वारा जारी नोटिस में यह भी बताया गया कि कैटेगरी 2 और 3 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को पीएचडी में प्रवेश के लिए टेस्ट स्कोर के लिए 70 वेटेज और साक्षात्कार के लिए 30 वेटेज दिया जाएगा।
बता दें, कैटेगरी 2 और 3 में प्राप्त नेट स्कोर एक वर्ष की अवधि के लिए मान्य होंगे। यूजीसी ने घोषणा की है कि सत्र 2024-25 से पीएचडी में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के स्कोर ही स्वीकार किए जाएंगे। अभी तक पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी अलग-अलग एडमिशन टेस्ट लेती थी। ऐसे में नई व्यवस्था से अब पीएचडी उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए एक से ज्यादा एग्जाम नहीं देने होंगे। यूजीसी ने ये फैसला एनईपी के तहत लिया है। यूजीसी नेट साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।