छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर 27 माह में बनेगा एकता मॉल, हॉट बाजार की दुकानों को तोड़ने की शुरू हो गई कार्यवाही

Ind24tv.com// पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट बाजार को आरडीए ने तोड़ना शुरू कर दिया है। आरडीए 146 करोड़ की लागत से गुजरात की तर्ज पर यहां पीएम एकता मॉल बनाएगा। इसकी ड्राइंग डिजाइन तैयार हो गई है। यहां पर 28 राज्यों की एक-एक दुकानें खोली जाएंगी। यानी अब एक ही छत के नीचे पूरे देश की हस्तशिल्प कला से जुड़ी चीजें खरीद सकेंगे। एकता मॉल में एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर देश के सभी प्रमुख राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, यूपी, राजस्थान, म.प्र. बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तामिलनाडू, बंगाल सहित 28 राज्यों के सबसे बेस्ट प्रोडक्ट यहां उपलब्ध रहेंगे। प्रत्येक राज्यों की दुकानों से विभाग नॉमिनल किराया लेगा। अफसरों के अनुसार इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पों का संरक्षण और विकास करके पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है। इसके शुरू होने से स्थानीय लोगों की आय भी बढ़ेगी।

इसमें हर राज्य का एक स्टॉल तो छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले का एक-एक स्टॉल लगाया जाएगा। आरडीए ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर की शर्तों के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण 27 महीने के भीतर बनाकर आरडीए को हैंड ओवर करना है। आरडीए के सीईओ ने बताया कि बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम एक माह के भीतर शुरू हो जाएगा। नवा रायपुर में मांगी थी जमीन आरडीए के अफसरों ने एकता माल के लिए खादी ग्रामोद्योग विभाग से रायपुर और नवा रायपुर में जमीन मांगी थी। नवा रायपुर अभी पूरी तरह से बसा नहीं है। वहां पहुंचने में लोगों को दिक्कत हो सकती थी। इस कारण खादी ग्रामोद्योग ने छत्तीसगढ़ हाट बाजार की जमीन पर एकता माल बनाने की मंजूरी दी है। मॉल का निर्माण पूरा होते ही आरडीए इसे खादी ग्रामोद्योग के हवाले करेगा। इसके बाद खादी ग्रामोद्योग दुकानों का अलॉटमेंट जारी करेगी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button