Ind24tv.com// प्रदेश के पहले 240 बिस्तर के सुपर स्पेशियलिटी सिम्स का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 29 अक्टूबर को करेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान का शिलान्यास भी करेंगे। दोनों ही कार्यक्रमों में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहेंगे। बताया गया है कि बिलासपुर में 200 करोड़ रुपए की लागत से सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तैयार किया गया है। पहले चरण में ओपीडी, दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट व लैब तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट अ व लंब की मशीनें शुरू होंगी और चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह से काम करने लगेगा। बिलासपुर में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू हो जाने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 8 मरीजों को रायपुर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें पास में ही इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।