मोटरसाइकिल चोर को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ind24tv.com// प्रार्थी संजय साह ने 16 अक्टूबर 2024 को सुपेला थाना आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 अक्टूबर 2024 की रात्रि 09.30 बजे कालीबाड़ी मंदिर राधिका नगर सुपेला के पास मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 07 एलएच 4638 खड़ी किया था जिसको अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुछ दिन बाद मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिला की आर.के. ग्राउण्ड सुपेला में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने हेतु खड़ा है। सूचना मिलते ही संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम युवराज सोनी कृष्णा नगर सुपेला का रहने वाला बताया तथा मोटर सायकल कालीबाडी राधिका नगर सुपेला से चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल जप्त किया गया तथा आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।