भारत देशराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शुरू हुआ मेरी पंचायत मोबाइल एप, अब पंचायत स्तर पर जान सकेंगे मौसम का हाल।

Ind24tv.com// देश में अब ग्राम पंचायत स्तर पर अगले पांच दिनों का दैनिक मौसम पूर्वानुमान उपलब्ध होगा। यह पूर्वानुमान ई-ग्रामस्वराज पोर्टल, ग्राम मानचित्र और मेरी पंचायत मोबाइल एप पर देख सकेंगे। इन मंचों पर पंचायतों का तापमान, वर्षा, आर्द्रता, हवा की गति, दिशा और बादल छाए रहने की बारे में दैनिक जानकारी मिलेगी। इससे किसानों को बुवाई, सिंचाई व कटाई सहित अपनी फसलों का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, चक्रवात और भारी वर्षा जैसी चरम मौसम गतिविधियों के बारे में एसएमएस अलर्ट भेजे जाएंगे, जिससे लोगों की जान, फसल और संपत्ति की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित होगी। गुरुवार को पंचायती राज मंत्रालय ने भारतीय मौसम विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों में हर घंटे मौसम पूर्वानुमान उपलब्ध कराने की सेवा शुरू की।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button