जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज की मोटरसाइकिल पर चोर ने किया हाथ साफ।
दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिले में चोरों का आतंक तो फैला ही हुआ है, साथ ही चोरी की हद ही पार दी है, एक अज्ञात चोर ने इलाज कराने आए एक बेचारे गरीब दूध बेचने वाले की मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया, मरीज जिला अस्पताल मैं इलाज कराने आया था जिसकी मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस थाने में की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि रूआ बांधा भाटापारा बोरसी रोड निवासी वैशाखू यादव दूध बेचने का काम करता है। 21 अक्टूबर को उसकी तबीयत खराब होने पर वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बी एफ 7413 से जिला अस्पताल दुर्ग इलाज कराने आया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को शाम लगभग 5:00 बजे जिला अस्पताल के पीछे खड़ी किया था और इलाज कराने अस्पताल के अंदर गया हुआ था। थोड़ी पर देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी के वाहन की कीमत 15,000 रुपए आंकी गई है।