देशराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
चक्रवात ‘डाना’ के डर से ओडिशा और बंगाल में स्कूल-कॉलेज हुए बंद
Ind24tv.com// चक्रवात को लेकर ओडिशा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चक्रवात में बदलने और खतरे की आशंका के को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सावधानी बरतने के लिए 23 से 26 अक्टूबर तक राज्य के नौ जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति का निर्धारित दौरा भी रद्द कर दिया गया है एवं चक्रवात के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को कहा कि वह बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने की आशंका के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटने के लिए अत्यधिक सतर्क है और उसने अपने जहाजों तथा विमानों को तैनात किया है।