छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

स्कूटी की टक्कर से टीवीएस एक्सल चालक हुआ घायल, मामला थाने मे दर्ज 

स्कूटी की टक्कर से टीवीएस एक्सल चालक हुआ घायल, मामला थाने मे दर्ज 

दुर्ग, छत्तीसगढ़// टीवीएस एक्सल पर गैस की टंकी रखकर जा रहे प्रार्थी को पीछे से आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटी के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को पैर, हाथ में चोटे आई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर नाका दुर्ग निवासी दत्ता राज हियाल मजदूरी का काम करता है। वह अपनी टीवीएस एक्सल क्रमांक CG04 एफसी 586 (3) पर रखकर गैस टंकी ले जा रहा था। साकेत कॉलोनी मोड़ के पास पीछे से आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बी टी 8263 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।  इससे प्रार्थी को चोटे आई थी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button