छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ हुई मारपीट, जान बचाकर भागे मीडिया कर्मी, मामला दर्ज!

दुर्ग, छत्तीसगढ़// जेवरा-सिरसा चौकी अंतर्गत सोमवार को एक्सीडेंट की रिपोर्टिंग करने गए चैनल के ड्राइवर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत लोगों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे ड्राइवर लहुलुहान हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दामेन दास मानिकपुरी, राजीव मांडले, संतोष कुमार बघेल तीनों निवासी कचांदूर के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि मंगलवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल दाखिला किया गया है।

प्रार्थी कुलदीप गनवर मीडिया चैनल में ड्राइवर है। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे अनमोल तिवारी एवं दुर्गेश साहू के साथ ग्राम कचान्दुर महादेव मंदिर के सामने एक्सीडेट की रिपोर्टिंग करने आए थे। उस दौरान अचानक एक व्यक्ति शराब के नशे में उससे बदसलूकी करने लगा। इसके बाद अपने सहयोगी दामेन दास मानिकपुरी को उसे बांधने के लिए रस्सी लाने कहा फिर रस्सी से दोनों उसे बांधने लगे और उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे तो उसके रिपोर्टर और कैमरामैन से भी मारपीट किए। तीनों ने किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपनी जान बताई और जेवरा-सिरसा चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button