ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम रायपुर के अध्यक्ष नंदकुमार साय को कारूटोला में औद्योगिक व्यापार केंद्र खोलने हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए सौपा ज्ञापन।
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के तत्वाधान में 30 जुलाई को नंद कुमार साय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम रायपुर के दल्ली राजहरा प्रवास के दौरान दल्ली राजहरा नगर के पास ग्राम कारू टोला में औद्योगिक व्यापार केंद्र खोलने हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञात हो कि दल्ली राजहरा बालोद जिले का सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर है यहां पर राजस्व की भूमि नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार का औद्योगिक व्यापार नहीं खुल पा रहा हैं ।बहुत लंबे समय से नगर वासी इसकी मांग करते आ रहे हैं जिला कलेक्टर के द्वारा ग्राम कारूटोला में औद्योगिक व्यापार हेतु भूमि आवंटित करने के लिए सहमति बनी है। परंतु आज पर्यन्त तक जिला व्यापार विभाग को भूमि हस्तांतरित नहीं हो पाई है। इस पर जल्द कार्यवाही करने की मांग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नंदकुमार साय से की गई है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, नगर पालिका के अध्यक्ष शीबू नायर,रतिराम कोसमा, विवेक मसीह, सुदामा शर्मा, रूबी एंथोनी, रामू शर्मा ,जुबेर अहमद ,विलियम भंवरा एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।