परीक्षार्थी हुए परेशान सेट परीक्षा के चार महीने बाद भी जारी नहीं हुआ मॉडल आंसर
दुर्ग, छत्तीसगढ़// छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के 4 महीने का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मॉडल आंसर जारी नहीं हुआ हैं इससे अभ्यर्थी काफी परेशान है, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम ने 21 जुलाई को प्रदेश भर में सेट की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में लगभग 1 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सेट में दो पेपर हुए थे पहला पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी था दूसरा पेपर विषय से संबंधित था विषय से संबंधित पेपर के मॉडल आंसर जारी हो चुके हैं। लेकिन पहले पेपर का अभी तक मॉडल आंसर जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया की चिप्स से सितंबर तक का अनुबंध था अनुबंध खत्म होने के कारण उत्तर में परेशानी हो रही है इस समस्या को हल करने के लिए मॉडल आंसर जारी किए जाएंगे। पहले पेपर के मॉडल आंसर में दावा आपत्ति के बाद ही परिणाम जारी हो पाएंगे
पहले पेपर में सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता समझने की योग्यता के लिए 50 प्रश्न पूछे गए थे, सभी प्रश्न दो-दो अंकों के थे। समय से सेट का परिणाम जारी नहीं होने के कारण अभ्यर्थी परेशान है विश्वविद्यालय और कॉलेज में प्राध्यापक बनने के लिए नेट अथवा सेट उत्तीर्ण होना जरूरी है परिणाम नहीं आने के कारण अभ्यर्थी आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं जुलाई में हुई सेट परीक्षा 19 विषयों के लिए हुई थी अब तक छह बार सेट परीक्षा हो चुकी है पहली बार 2006 में हुई थी इसके बाद 2013, 2017, 2018, 2019 और 2023 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।