भिलाई में छठ पूजा के लिए तालाबों की ताबड़तोड़ सफाई अभियान जारी।

दुर्ग, छत्तीसगढ़// भिलाई नगर पालिका में छठ पूजा से पहले युद्ध स्तर पर तालाबों की लगातार सफाई की जा रही है, जिसमें लगभग 150 से अधिक तालाब है। इसमें से कुछ प्रमुख तालाब में छठ पर्व उत्तर भारतीय श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाता है। उसको देखते हुए आयुक्त बजरंग दुबे द्वारा सभी जोन कमिश्नर को एवं जोन के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के तालाबों को व्यवस्थित ढंग से साफ सफाई करवा देवे। उसके साथ ही लाइट व्यवस्था भी सुदृढ़ किया जाए। तालाबों के अंदर में गहरे पानी के खतरे को देखते हुए तालाबों के अंदर बास से बैरिकेड भी लगा जावेगा। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से कर्मचारी भी नियुक्त रहेंगे। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल द्वारा सभी छठ मनाने वाले भक्तों से अनुरोध किया है कि, हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाए। सुरक्षा का ध्यान रखें, पानी के अंदर उतना ही जाए जहां तक घेरा बनाया गया है ताकि किसी प्रकार का दुर्घटना ना हो। नगर निगम भिलाई का पूरा प्रयास है सबको अच्छी सुविधा मिले।


