ई ट्रेड कम्पनी में जुडे रहने से मुनाफा का लालच देकर 26.75 लाख की धोखाधड़ी!

दुर्ग// व्हाट्सएप के माध्यम से ई ट्रेड में निवेश कर रकम में मुनाफा बताते हुए आरोपियों ने प्रार्थी से 26.75 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल धारकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि तमेर पारा वार्ड नंबर 30 निवासी सचिन ताम्रकार प्राइवेट कार्य करता है। 2 सितंबर से व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से ई ट्रेड के लिए मर्गन स्टैनली ई ट्रेड नामक कंपनी से वह जुड़ा था जो कि ट्रेड हेतु मार्गदर्शन एवं निवेश करती है। इससे जुड़ने के बाद मोबाइल धारक ग्रुप एडमिन सोहेल राजपूत, मोबाइल धारक लुसी, नंदी एवं एक अन्य मोबाइल धारक के द्वारा ई ट्रेड करने के लिए प्रार्थी के खाते से अलग-अलग बैंक में कुल 26.75 लाख रुपए की रकम मांग कर बैंकों में रकम डिपाजिट करवाये और ट्रेड में निवेश कर मुनाफा होना बताया गया। प्रार्थी ने कुछ रकम विड्रावल भी की थी। उसके बाद रकम आहरण करने पर किसी प्रकार की रकम आहरण नहीं हुई और उसका खाता भी ब्लॉक कर दिया गया। मोबाइल धारकों ने ट्रेड में निवेश का झांसा देकर 26.75 लाख रुपए निवेश करवा लिए और प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मोबाइल धारकों के खिलाफ धारा 318(4),3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।