घर के सामने खड़ी एक्टिवा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया आग के हवाले!

दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत, घर के सामने खड़ी होंडा एक्टिवा को बीती रात असामाजिक तत्व ने आग के हवाले कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 326( एफ) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बॉम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 ब्लॉक नंबर 79 निवासी निशा सागर प्राइवेट कार्य करती है। 16 अक्टूबर की शाम को 7:00 बजे वह काम पर से वापस आने के बाद अपनी होंडा एक्टिवा क्रमांक CG07 CU 3169 को अपने घर के नीचे बाहर में खड़े करके हैंडल लॉक कर दी थी। इसके बाद वह खाना खाकर रात 8:30 बजे सो गई थी। 17 अक्टूबर की सुबह लगभग 3:45 बजे पड़ोस में रहने वाली आरती यादव ने पीड़िता का दरवाजा खटखटाया और बताया कि उसकी गाड़ी में आग लगी हुई है। जब वह नीचे जाकर देखी तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। आस पड़ोस के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।