विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक नेत्र रोग एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर में 387 मरीजों ने लिया लाभ, एवं 12 मरीजों के आँखो की गई जांच।
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। संचालक आयुष छत्तीसगढ़ शासन रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में 30 जुलाई रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्मृतिशेष श्री कमलचंद जैन के पुण्य स्मृति में समरथ जैन भवन में किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि शीबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा एवं विशेष अतिथि गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ राजहरा थे।शिविर् का शुभारम्भ् मा धन्वंतरि की पूजा अर्चना के पश्चात किया गया । इस शिविर में डॉ नरेंद्र कुमार ठाकुर ,डॉ आशुतोष पाठक, डॉ कामना पाठक ,डॉ पूर्णिमा राजपूत, डॉ अशोक वर्मा, डॉ शिवकुमार बारले, डॉ सत्येंद्र वर्मा,फार्मासिस्ट रामसेवक परसाई, अरुण देशमुख, विमल देवांगन,सबिहा अल्वी, शीतल चौहान ,त्रिवेणी साहू, राधिका नेताम, आजाद साहू, बुधारसिंह सुधाकर, आशुतोष राजेत्री, डालेश्वर वासनिक,आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में जैसे पेट की समस्त बीमारी, दमा श्वास ,गठिया वात की बीमारी, जोड़ों का दर्द, साइटिका, ब्लड प्रेशर ,चर्म रोग ,बवासीर कब्ज , महिलाओं की समस्त बीमारियां,नेत्र रोग,पंचकर्म, शिरोधारा,नाड़ी स्वेदन,अग्निकर्म,आदि द्वारा मरीजों का उपचार किया गया एवं सभी प्रकार के रोगों का इलाज कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया। इस शिविर में राजहरा एवं आसपास गांव के 387 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने क्रांति जैन,श्रद्धा जैन, गौतम बाफना ,सुमित जैन, संजय छाजेड, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।