छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

टायर ब्लास्ट होने से ट्रक में लगी आग, अग्निशमन टीम ने, आग पर पाया काबू!



दुर्ग //  रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से अचानक ट्रक में लगी आग। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बड़ी मशक्कत से बुझाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि रसमड़ा हाईवे के पास अंजोरा चौकी में रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही, ट्रक क्रमांक RJ47GA5398 का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया। इसके कारण ट्रक में आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने पानी के गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, शारदा प्रसाद, पराग, हीरामन, कुलेश्वर,धर्मेंद्र साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button