स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक चालक हुआ घायल!
दुर्ग// रायपुर नाका अंडर ब्रिज के पास सिंधिया नगर के मोड़ पर सामने से आ रही स्कार्पियो चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को हाथ, पैर एवं चेहरे में चोटे आई, वहीं उसकी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद निजाम निवासी कैंप 1 भिलाई का रहने वाला है, और वह रजाई गद्दा बनाने का काम करता है। 30 सितंबर को वह अपनी टीवीएस एक्सएल गाड़ी से पद्मनाभपुर होते हुए, अपने घर जा रहा था। शाम लगभग 5:00 बजे रायपुर नाका अंडर ब्रिज सिंधिया नगर के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक CG 07BM 0477 के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।