अलग-अलग जगह खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी!
दुर्ग // मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धमधा नाका स्थित सब्जी मंडी एवं घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली, दोनों प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 58 उरला निवासी चित्रेण कुमार की ग्राम चिखली में डेली नीड्स की दुकान है। 25 सितंबर की सुबह 7:15 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो CG 07 BK 5383 को धमधा नाका स्थित सब्जी मंडी के बाहर लॉक करके खड़ी कर दिया था, और सब्जी खरीदने मार्केट के भीतर गया हुआ था, थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकला तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है, इसी तरह पुराने थाना के पीछे वार्ड नंबर 30 निवासी राजकुमार तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 सितंबर की रात लगभग 11:00 बजे उसने अपने घर के सामने होंडा एक्टिवा क्रमांक CG 07ZL 7700 को खड़ी किया था। सुबह देखा तो उसकी एक्टिवा गायब थी, उक्त वाहन प्रार्थी की पत्नी रुचि तिवारी के नाम से रजिस्टर्ड है, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।