स्कूटी की टक्कर से घायल अधेड़ की हुई अस्पताल में मौत!

दुर्ग // पैदल टहलने के लिए निकले व्यक्ति की स्कूटी से टकराने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक तमेर पारा वार्ड नंबर 30 होटल मान के सामने रहने वाला लुकेश ताम्रकार 65 वर्ष रात लगभग 9:30 बजे अपने घर से पैदल टहलने के लिए निकला हुआ था। फरिश्ता कांपलेक्स सिटी सेंटर के सामने पोलसाय पारा स्टेशन रोड दुर्ग में पैदल सड़क पार करने के दौरान एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 07 सी एम 1810 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, लुकेश को जमकर टक्कर मार दी। इससे घायल को गंभीर चोटे आई और उसे जिला अस्पताल दुर्ग एवं उसके बाद शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी भिलाई में भर्ती किया गया। इसके पश्चात भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर 23 सितंबर की सुबह उसे रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान लोकेश ताम्रकार की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।