छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
शीतला तालाब में डूबने से हुई किशोरी की मौत!
दुर्ग// पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत शीतला तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के जवाने किशोरी के शव को पानी से बाहर निकाला. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के शीतला तालाब में लड़की डूब गई है। इस पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना की गई। घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक भावना सागर उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर उम्र 15 वर्ष सिविल लाइन के पास घासीदास वार्ड 47 दुर्ग की रहने वाली थी।