छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जुटी जांच में!
दुर्ग // मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक शीतला नगर मरारपारा वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश तिवारी 40 वर्ष प्यून का काम करता था। बीती रात उसने अपने कमरे में फांसी पर लटक कर जान दे दी। सुबह जब परिवार वालों ने उसके कमरे का दरवाजा बंद देखा तो दरवाजा खटखटाया। बाद में खिड़की से देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने बताया कि दिनेश तिवारी का मानसिक संतुलन खराब था और उसका पिछले 1 साल से इलाज चल रहा था।