अन्य राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
पुरानी रंजिश को लेकर महिला से हुई मारपीट, अपराध पंजीबद्ध!

दुर्ग // मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला अपने एक परिचित के घर गई, महिला के साथ उसी मोहल्ले के रहने वाले पति-पत्नी ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 296, 3(5), 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि श्रीमती चंचला हरपाल जामुल अस्पताल के सामने कैलाश नगर दुर्ग निवासी है। 4 सितंबर की शाम को 6:30 बजे वह अजय दुबे के घर गई हुई थी। उसी समय मोहल्ले के आरोपी रोकी सोना एवं उसकी पत्नी गंगा सोना ने पुरानी रंजिश को लेकर अजय दुबे के घर के सामने ही प्रार्थिया के साथ गाली गलौज की।इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की, इससे पीडित को चोटे आई थी।