छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

कार बनवाने की बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जानिए पूरा मामला?

दुर्ग। मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत, दुर्घटना के बाद कार को बनवाने एवं उसके खर्चे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 30 तमेर पारा किल्ला मंदिर के पास दुर्ग निवासी विपिन ताम्रकार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बिजली सामान का होलसेल व्यापारी है। 3 सितंबर की रात 8:30 बजे वह अपनी दुकान के पास खड़ा था। उसी समय नितेश जैन अपनी दुपहिया वाहन जुपिटर से आया और बोला कि कुछ दिन पहले तेरे कर्मचारी पवन ने मेरे भाई विनीत की कार को एक्सीडेंट कर दिया था जिसके लिए तेरे बड़े भाई प्रीतेश ने विनीत के भाई को बोला था कि कार आप बनवा लो उसका खर्चा हम दिलाएंगे। इस पर पार्थी के भाई ने कार बनवाया जिसका खर्च लगभग 26000 रुपए आया था। बिल देने के बाद भी पैसा नहीं देने पर जब प्रार्थी पैसा मांगने के लिए गया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।
इसी तरह तमेर पारा वार्ड नंबर 32 निवासी निलेश जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्टेशन रोड स्थित पन्ना स्वीट्स एवं बेकर्स का संचालक है। 3 सितंबर की रात को जब वह अपनी जुपिटर वाहन से जाने के लिए निकला, इसी समय विक्की ताम्रकार ने घर के सामने मेरी जुपिटर को रोका और कहा कि कुछ दिन पहले उसके कर्मचारी पवन ने विनीत ताम्रकार की कार को एक्सीडेंट कर दिया था जिसके लिए उसके बड़े भाई प्रीतेश ने कहा था कि कार बना लो उसका खर्च हम दिलवा देंगे। लेकिन कार को कंपनी में बनवाया जिसमें लगभग 26,000 रुपए का खर्च आया था। बिल विनीत ताम्रकार ने प्रार्थी के यहां काम करने वाले पवन को दिया। पवन ने कहा कि मैं छोटा कर्मचारी हूं इतनी रकम नहीं दे पाऊंगा।मैं 6-7 हजार रुपए तक का बिल भर सकता हूं। इस बात को लेकर विक्की ताम्रकार ने प्रार्थी की गाड़ी को रोका और गाली गलौज करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए  हाथ मुक्के एवं बांस डंडे से मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button