गांजा सहित अधेड़ गिरफ्तार, ज्वेलर्स संचालक 30 किलो चांदी ले जाने वाले ने दिखाया जीएसटी बिल!
दुर्ग। मंगलवार की देर रात को पुलिस की टीम ने अचानक बस स्टैंड दुर्ग पर दबिश देकर सरप्राइज चेकिंग की। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस टीम ने अचानक जांच की। दो अलग-अलग बस में चांदी एवं गांजा ले जाने वालों को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ में लिया। इस संबंध में पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि टीम को रायपुर से आने वाली बस में एक व्यक्ति 30 किलो चांदी के साथ मिला। उससे पूछताछ करने एवं दस्तावेज की जांच करने के लिए उसे थाना लेकर लाया गया। बस में सवार व्यक्ति ने कोल्हापुर में रहने वाले अपने ज्वेलर्स संचालक से जीएसटी वाला बिल मंगा कर पेश किया। जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया है। इसी तरह एक अन्य बस में उड़ीसा की ओर से गांजा लेकर आ रहे आरोपी विशेश्वर संधा 50 वर्ष को टीम ने पकड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ग्राम हांडा जिला अंगुल उड़ीसा का रहने वाला है और वह अपने साथ 18000 रुपए कीमत का 1800 ग्राम गांजा लेकर बालाघाट सिवनी की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।