छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा, श्रद्धेय अटल जी के बनाए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को आप सभी करें सफल

दुर्ग, छत्तीसगढ़// प्रदेश के राज्य निर्माता राजनीति के अजातशत्रु पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने उपस्थित होकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी में कार्यकर्ताओं को पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के बताए हुए मार्गों पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति के अजातशत्रु छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता प्रखंड विद्वान, कवि जनसंघ संस्थापक सदस्यों में से एक अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे, जिन्होंने गैर काँग्रेसी प्रधानमन्त्री पद के 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए। आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हे भीष्मपितामह भी कहा जाता है। इन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से जीवन के सार को रेखांकित करने का प्रयास किया। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि स्व अटल बिहारी वाजपेयी के बताए हुए मार्ग पर चलें और अपना जीवन सफल बनाएं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जिला महामंत्री एवं विधायक ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, राजेंद्र पाध्याय, अलका बाघमार, मंत्री आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष मदन वढाई, विजय ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, दिव्या कलिहारी, गायत्री वर्मा, जय श्री राजपूत, शिवेंद्र परिहार, शिवकुमार निषाद, फते साहू, राजेंद्र ढीमर, निशा साहू, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button