छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉक्टर विश्वेश ठाकरे को मिला वसुंधरा सम्मान

दुर्ग, छत्तीसगढ़// विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में लोक जागरण के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित वसुंधरा सम्मान पत्रकार/लेखक डॉ. विश्वेश ठाकरे को प्रदान किया गया। यह आयोजन समिति द्वारा दिये जाने वाला 24 व वसुंधरा सम्मान है। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने अपने करमलों से डॉ. ठाकरे को शॉल, श्रीफल एवं सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के सहयोग से लोक जागरण की संस्था वसुंधरा द्वारा आयोजित इस समारोह में रचना औऱ विचार की मासिक पत्रिका कृति बहुमत, कृति वसुंधरा के विशेषांकों औऱ फ़ोल्डरों का विमोचन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह सम्मान पत्रकारों को एक मंच में एकत्रित करने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने समारोह में शिरकत कर रहे सभी वरिष्ठ पत्रकारों का अभिवादन करते हुए कहा कि सम्मान और छत्तीसगढ़ राज्य का उम्र में समानता है।

आयोजन समिति का यह 24वां सम्मान समारोह है। सम्मानित नाम अपने-आप में अद्भुत है। उन्होंने ब्रम्हलीन देवी प्रसाद चौबे जी को स्मरण करते हुए कहा कि तत्कालीन समय में ग्रामीण पत्रकारिता को शीर्ष पर लाने और पत्रकारिता के साथ राजनीतिक का अद्भुत समावेश का उदाहरण पेश किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता और पाठकों के बीच अवमूल्यन को आज समझने की जरूरत है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सतीश जायसवाल ने पत्रकारिता और साहित्य पर, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश दुबे ने राजनीतिक पत्रकारिता के मायने पर और वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने पत्रकारिता और सम्मान पर अपने वक्तव्य दिये। वसुंधरा सम्मान से सम्मानित डॉ. विश्वेश ठाकरे ने सम्मान के प्रति अपने विचार व्यक्त किया। वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र ने स्वागत उद्बोधन में आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन आचार्य डॉ. महेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर पद्मश्री शमशाद बेगम, उषा बारले एवं डॉ. राधेश्याम बारले, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रदीप चौबे एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button