छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ के संस्थान टॉप रैंकिंग से दूर! आईआईटी मद्रास बना टॉप शैक्षणिक संस्थान।

Ind24tv.com// शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी मद्रास को समग्र श्रेणी में देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान और आईआईएससी बेंगलूरु को शीर्ष विश्वविद्यालय घोषित किया है। समग्र श्रेणी में आईआईएससी बेंगलूरु दूसरे स्थान पर है। इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास को शीर्ष रैंकिंग मिली है। मिरांडा कॉलेज नई दिल्ली को पीछे कर इस बार हिंदू कॉलेज नई दिल्ली देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बन गया है। पिछले सात साल से मिरांडा कॉलेज पहले स्थान पर था। इस साल भी मेडिकल कैटेगरी में एम्स दिल्ली ने टॉप किया है। आईआईएम अहमदाबाद मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप पर है।

शीर्ष कॉलेज

  • हिंदू कॉलेज दिल्ली
  • मिरांडा हाउस दिल्ली
  • सेंट स्टीफस कॉलेज दिल्ली
  • रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज कोलकाता
  • आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली
  • सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता
  • पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज कोयंबटूर
  • लोयोला कॉलेज चेन्नई
  • किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली
  • लेडी राम कॉलेज फॉर वूमेन दिल्ली

शीर्ष मेडिकल कॉलेज

  • एम्स नई दिल्ली
  • पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
  • निम्हांस बेंगलुरू
  • जेआईपीजीएमईआर पुडुचेरी
  • एसजीपीआईएमएस लखनऊ
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
  • अमृता विश्वविद्यालय
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button