भारत की स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए मार्क–1, 2026 में भरेगी उड़ान, जानिए इसलिए विमान की खासियत
Ind24tv.com// भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है। जल्द ही देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए मार्क–1 वायु सेवा को मिलने वाला है, इस लड़ाकू विमान को पाकिस्तान की सीमा के पास राजस्थान के बीकानेर में नल एयरबेस स्टेशन पर तैयार करने की तैयारी है। मार्क–1, की लंबाई 43.4 फिट, ऊंचाई 14.5 फिट है। अधिकतम 2200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है। कॉम्बैट रेंज 739 किलोमीटर है, वैसे इसका फेरी रेंज 3000 किलोमीटर है यह विमान अधिकतम 50000 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है इसमें कुल मिलाकर 9 हार्ड प्वाइंट्स है इसके अलावा 23 मिली मीटर की ट्विन बैरल कैनन लगी है। हार्ड पॉइंट्स में 9 अलग-अलग रॉकेट मिसाइल बम लगा सकते हैं।
इसी कड़ी में 4.5 जनरेशन प्लस एलसीए मार्क-2 फाइटर जेट मार्च, 2026 तक उड़ान भरना शुरू कर देगा। साल 2029 तक बड़े पैमाने पर इनका उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा इंडियन फिफ्थ-जनरेशन के फाइटर एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का बड़े पैमाने पर उत्पादन 2035 तक शुरू होगा।डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत और वायु सेना के उपप्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले उच्चस्तरीय बैठक में स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रमों की समय सीमा पर चर्चा की गई थी। इस दौरान डॉ. कामत और एयर मार्शल दीक्षित ने डीआरडीओ भवन में एलसीए मार्क-2 कार्यक्रम की जानकारी ली। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में एक साल की देरी हो चुकी है।