छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर युवक से 8 लाख की धोखाधड़ी

दुर्ग, छत्तीसगढ़// ऑनलाइन रुपए निवेश कर अधिक प्रॉफिट प्राप्त करने का लालच देकर एक छात्र से अज्ञात मोबाइल धारक ने 8,45,459 रुपए की धोखाधड़ी की। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर थाना पुलिस ने मोबाइल धारकों के खिलाफ धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बेमेतरा निवासी पल्लव वर्मा सुभाष नगर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह एप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में रकम निवेश कर रहा था। उसने निवेश के नाम पर 8,45,000 से अधिक की रकम जमा की थी। इस प्रक्रिया में उसके एप्लीकेशन के संचालक द्वारा प्रदान किए गए खातों में पैसा ट्रांसफर करना बताया गया था। उसे कहा गया कि स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना होगा। उसके बाद ही सत्यापित होने के बाद उनके खाते में रकम पहुंच जाती है। एप्लीकेशन बनाने के बाद पल्लव वर्मा की आईडी में वह लोग पैसा जोड़ देते थे। पल्लव वर्मा के द्वारा 8,45,000 से अधिक रकम जमा की गई थी। प्रार्थी को शेयर मार्केट में प्रॉफिट दिलाने का लालच दिया जाता था और व्हाट्सएप मैसेज भी उसे भेजे जाते थे। उसके द्वारा जमा की गई एवं आरोपियों द्वारा बताई गई रकम को वापस मांगने पर उससे और रकम की मांग की जा रही थी। धोखाधड़ी किए जाने का एहसास होने पल्लव शर्मा ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button