छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी, जुर्म दर्ज

दुर्ग, छत्तीसगढ़// घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि सुभाष नगर निवासी आशीष कुमार सिंह एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है और वह सुभाष नगर में किराए के मकान में रह रहा है। आशीष ने अपने पिता अशोक कुमार सिंह के नाम पर रजिस्टर मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा सी जी 07 AU 0127 को 5 अगस्त की रात में अपने घर के सामने खड़ी किया हुआ था। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास पतासाजी करने के बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।