राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला छठा मेडल, अमन सहरावत ने 57 किलो में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Ind24tv.com// पेरिस ओलंपिक में भारत ने छठा मेडल जीता। पहलवान अमन सहरावत ने फ्री स्टाइल 57 किलो में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई कूज को 13-5 से हराया। लगातार 5वें ओलिंपिक में कुश्ती में मेडल। आज 76 किलोवर्ग में रेसलर रीतिका हुड्डा और गोल्फ में दीक्षा व अदिति उत्तरेंगी। देश इनसे भी आशा लगाए हुए हैं।

इसके अलावा

• 21 साल 24 दिन के अमन ओलिंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बने।

• ओलिंपिक में मेडल लाने वाले सातवें पहलवान हैं। पिछली बार 57 किलो में रवि दहिया सिल्वर जीते थे।

• इस ओलिंपिक में भारत के 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर।

• टोक्यों में 1 गोल्ड, 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर लाए थे।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button