छत्तीसगढ़दुर्ग जिलादुर्ग शहर

दुर्ग PDS में खुली लूट: दुकान में चावल ‘रिकॉर्ड में’ मौजूद, जमीन पर गायब – विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल!



दुर्ग// नगर निगम क्षेत्र की पीडीएस दुकान क्रमांक 1051, कसारीडीह में खुलेआम पीडीएस चावल की धांधली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 जून के आधिकारिक रिकॉर्ड में जहां दुकान में 28,000 किलो चावल दर्ज था, वहीं जमीनी स्तर पर एक किलो भी चावल उपलब्ध नहीं मिला। इसके बावजूद दिनभर हितग्राहियों के राशन कार्ड में वितरण की एंट्री जारी रही।

स्थिति 26 जून की सुबह भी जस की तस रही। दस्तावेजी रिकॉर्ड में चावल दर्ज हैं, लेकिन दुकान में नहीं। जिससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि राशन दुकान संचालक द्वारा लाभार्थियों से चावल की खरीद-बिक्री का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

मार्च-अप्रैल में खाद्य विभाग द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में भी 10,000 क्विंटल से अधिक पीडीएस चावल की गड़बड़ी उजागर हुई थी। कुछ दुकानों को नोटिस दिया गया, जबकि कई पर मात्र दिखावटी कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

इस नई शिकायत पर जब नियंत्रण क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक टिकेश्वर साहू से संपर्क की कोशिश की गई, तो वे उपलब्ध नहीं हुए। सवाल उठता है कि क्या खाद्य निरीक्षक मामले की गंभीरता को नजरअंदाज कर रहे हैं या फिर दुकान संचालक की मिलीभगत से चुप्पी साधे हुए हैं?

क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि हामिद खोखर ने भी पुष्टि की है कि उक्त दुकान को लेकर पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन खाद्य विभाग की निष्क्रियता कालाबाजारी को खुला समर्थन देने जैसी प्रतीत हो रही है।

अब सबकी निगाहें सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती नेहा तिवारी पर टिकी हैं – क्या वे इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर ठोस कार्रवाई करेंगी या फिर विभागीय चुप्पी और संरक्षण की परंपरा आगे भी जारी रहेगी..?

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button