नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने संभाली बांग्लादेश की कमान, कहा हसीना के विदाई से मिली देश को दूसरी आजादी
Ind24tv.com// नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में कमान संभाल ली। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने 84 वर्षीय यूनुस को पीएम पद के समकक्ष मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई। इस दौरान यूनुस ने देशवासियों से हिंसा रोकने की अपील की। कहा- कानून व्यवस्था पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल युनूस को बधाई दी बल्कि आश्वासन भी दिया कि वह भारत-बांग्लादेश की जनता के हितों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं। उम्मीद जताई कि अंतरिम सरकार हिंदुओं व दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
अपने संबोधन में यूनुस ने पूर्व पीएम शेख हसीना की देश से विदाई को दूसरी आजादी बताया। कहा- आज हमारे लिए गर्व का दिन है। हम उन षड्यंत्रकारियों पर शिकंजा कसेंगे जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए अराजक स्थिति और आतंक पैदा किया है। अंतरिम सरकार को बांग्लादेश में नए सिरे से चुनाव कराने का काम सौंपा गया है। यूनुस की सहायता के लिए सलाहकारों की 16 सदस्यीय परिषद की घोषणा भी की की गई है।