छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए दुर्ग निगम की टीम ने धुएंयुक्त टेनीफास्ट दवाई का किया छिड़काव

दुर्ग, छत्तीसगढ़// निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम इन दिनों मच्छर और डेंगू से बचाव को लेकर टेनीफास्ट का छिड़काव कर शहर की जनता को इससे बचने के उपाय बता रही है। दुर्ग नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जावेद अली के दिशा निर्देश पर दुर्ग शहर के वार्डो में डेंगू और मच्छरो के लार्वा से होनी वाली बीमारियों से बचने और इसकी रोकथाम को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ टेनीफास्ट दवाई का छिड़काव कर रही है।
इस दौरान दुर्ग निगम परिसर में भी टेनीफास्ट दवाई और धुआं छोड़ा गया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जावेद अली ने बताया की शहर के सभी वार्डो में इसका उपयोग किया जा रहा है साथ ही लोगो के बीच जागरूकता लाने और इस बीमारियों से बचने उपाय भी बताए जा रहे है।