छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

वार्ड क्रमांक 26 में पार्षद टी ज्योति ने जनसंपर्क किया और लोगो को वार्ड में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। गुरुवार को वार्ड क्रमांक 26 में टी ज्योति पार्षद द्वारा जन संपर्क किया गया ।

जन संपर्क द्वारा वार्ड संबंधित समस्या निवारण हेतु वार्ड वासियों द्वारा अपना बात रखा गया । पार्षद द्वारा वार्ड वासियो को वार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने की जानकारी दी । वही नालियों में कचरा नहीं फेकने व् घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया । जिससे आसपास की गंदगी से होने वाली मच्छरों एवम् मक्खियों से बीमारियों का सामना करना पड सकता है आई फ्लू संबंधित जानकारी दिया गया की आंख में खुजली जलन या लाल होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जाये। व आंगन बाड़ी केंद्र में जाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं से राशन समान व रेडी टू ईट भोजन संबंधित चर्चा किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के सहायिका को पार्षद द्वारा कहा गया की राशन सामग्री गुणवत्ता हीन पाया गया तो तुरंत सूचना दिया जाए। जिससे की निराकरण किया जाएगा। व पार्षद द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका को कहा गया की बच्चो को बार बार हाथ धुलाए व् आंखो में हाथ नही लगाने की समझाइश दिया जाये । सेनेटाइजर बीच बीच में इस्तेमाल करने को कहा गया। गर्भवती महिलाओं से गर्भ संबंधित जानकारी दिया गया व पौष्टिक आहार युक्त भोजन के बारे में चर्चा किया गया।

News Desk

ind24tv - Online Portal News

Related Articles

Back to top button