कोरबा// छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी कोरबा में पावर प्लांटों के बंद होने के बाद खाली पड़ी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने जा रही है। लगभग 30 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए डीपीआर भी तैयार हो गया है। इस पर लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। कोरबा में जनरेशन कंपनी के 440 मेगावॉट क्षमता के 6 पावर प्लांट बंद हो चुके हैं। इनमें 50-50 मेगावॉट के 4 प्लांट वर्ष 2018 और 120 मेगावॉट क्षमता के 2 प्लांटों को प्रदूषण की वजह से वर्ष 2020 में बंद किया गया। ये प्लांट भी काफी पुराने हो चुके थे। प्लांटों के साथ राखड़ बांध को भी बंद करना था। इसके लिए केन्द्र शासन के निर्देश पर जनरेशन कंपनी द्वारा पौधारोपण करने मिट्टी डालकर जमीन को दुरुस्त कर दिया गया था। बाद में इस प्लान को बदलते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देते हुए अब वहां पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा। लगभग 30 मेगावॉट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलर प्लांट स्थापित करने में प्रति मेगावॉट 5 करोड़ के हिसाब से 150 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सोलर प्लांट स्थापित करने पर अंतिम मुहर पावर कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में लगेगी।