
रायपुर, छत्तीसगढ़// असम में भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक रहे रमेन डेका ने बुधवार सुबह 10.15 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदेश के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। पूर्व लोकसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव रहे 70 वर्षीय डेका ने मौजूदा राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लिया। इस दौरान डेका ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ में विकास को नये स्तर पर पहुंचाने के लिए काम करेंगे और केंद्र तथा राज्य के बीच सूत्रधार की भूमिका निभाएंगे, ताकि छत्तीसगढ़ का विकास तेजी से हो सके।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने डेका को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने अंग्रेजी में, ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी विशेष रूप से मौजूद रही। शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि वह राज्य और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे। राज्यपाल ने कहा, ‘मैं छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनकर खुश हूं। मैं देखूंगा कि छत्तीसगढ़ एक विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़े।’ उन्होंने कहा कि असम (उनके गृह राज्य) और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से संबंध हैं। तथा वह इस संबंध को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे।