छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
सोने चांदी के जेवरात के साथ चोर ने मोबाइल पर भी किया हाथ साफ
दुर्ग, छत्तीसगढ़// किसी अज्ञात आरोपी ने घर के अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाइल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि लोग नगर उमर पोटी निवासी मोहम्मद रफीक ऑटो चलाने का काम करता है। 30 जुलाई की रात को उसके घर में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। आधी रात को प्रार्थी की मां नज्जो निजाम बाथरूम जाने के लिए उठी तो देखी कि एक लड़का रूम के अंदर से बाहर जा रहा है। प्रार्थी की मां को देखकर आरोपी भाग निकला। जब प्रार्थी ने उठकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखे पुरानी इस्तेमाली सोने के कान के, दो झुमके, एक मंगलसूत्र, एक फुल्ली, दो नग चांदी की पैर पट्टी, एक चांदी की चेन, पुराने दो मोबाइल की चोरी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी।