ग्रामीणों के साथ मिलकर विधायकों ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

दुर्ग, छत्तीसगढ़// सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और साजा विधायक ईश्वर साहू ने स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के लिए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। जहां साजा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटे पुरदा महात्मा गांधी रूलर पार्क परिसर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने करंजी पौधा का रोपण किया और साजा विधायक ईश्वर साहू ने पीपल का पौधा रोपण किया और सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किए कि पर्यावरण के संरक्षण-संवर्धन के लिए पौधारोपण अवश्य करें और उसकी उचित देखभाल कर उसे पेड़ बनाएं। एक_पेड़_मां_के_नाम
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव लाभचांद बाफना, जिला मंत्री पवन शर्मा, जिला मंत्री बोधन यादव, जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू, मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण देशमुख, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय उमरे, मंडल महामंत्री भोजराज जैन, डॉ जोहान वर्मा, जनपद सद्स्य डॉ रघुनंदन वर्मा, सरपंच बड़े पुरदा पूनम रमेश पटेल आदि के साथ बड़ी संख्या में जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
