प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने जेबा कुरैशी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त, कार्यक्रताओं में खुशी।
भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जेबा कुरैशी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, इन दिनों चुनावी माहौल मे लगातार सभी पार्टियों के पदाधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के द्वारा पूरे प्रदेश का दौरा कर पूरे प्रदेश से एक- एक सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन कर नियुक्त किया गया है जिसमें दल्ली से जेबा कुरैशी को प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दि गई है । नियुक्ति के बाद जेबा कुरैशी ने कहा कि यह जो जिम्मेदारी मुझे दि गई है वह मेरे लिए बहुत प्रसन्नता का बात है ,और मै इस पद की गरिमा हमेसा बनाये रखूंगी वहीं जेबा कुरैशी ने इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन जी व कांग्रेस कमेटी के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारीयो का दिल से आभार व्यक्त किया है।