छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

चैन स्नेचिंग के 7 मामलों का हुआ खुलासा, थाना नेवई व मोहन नगर पुलिस के संयुक्त टीम ने की कार्यवाही!

दुर्ग, छत्तीसगढ़// जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये  ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त पुलिस टीम द्वारा माल-मुलजिम की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही की जा रही थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर आरोपी भरत गुप्ता उर्फ राहूल को घेरांबदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर गुमराह करते रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए।

आज से करीब 06 माह पूर्व में जनवरी में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना चेन स्नेचिंग करने के लिए चोरी किया उसके पश्चात आरोपी द्वारा फरवरी माह में थाना नेवई क्षेत्र अन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटना, उसके बाद लगातार 04 घटना नेवई क्षेत्र में घटित करता रहा। वही आज से करीब 01 सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में सिंथिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे सुबह करीबन 06:00 बजे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठा कर पैदल अपने घर जा रही थी। उसी वक्त महिला के गले से मंगल सूत्र झपट लूट करना बताया, जिसे अपने पास रखना बताया जिससे आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से पृथक-पृथक 06 नग सोने की चैन व लॉकेट घटना में प्रयुक्त 01 नग चोरी का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना बरामद कर जप्त किया गया।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button