
रायपुर, छत्तीसगढ़// सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के मामले में रायपुर जिला अव्वल रहा है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए रायपुर जिले के सर्वाधिक शासकीय अस्पतालों का प्रमाणीकरण हुआ है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के सबसे अधिक कुल 24 स्वास्थ्य संस्थाओं, जिसमें वर्ष 2021 में 02 संस्थाओं, वर्ष 2022 में 08 संस्थाओं, वर्ष 2023 में 03 संस्थाओं, व वर्ष 2024 में 11 संस्थाएं, प्रमाणित हुये है, उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारी एवं स्टॉफ सहित कार्यकम नोडल ऑफिसर, विकासखंड के बीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सलाहकार, अस्पताल सलाहकार, डी.पी.एच.एन.ओ., डी.टी.सी. के रणनीति एवं प्रबंधन क्षमता के परिणाम स्वरूप यह सफलता प्रात हुआ है।