कुत्ते को खाना देने को लेकर हुई मारपीट व जान से मारने की मिली धमकी

दुर्ग, छत्तीसगढ़// एक महिला अपने घर के सामने रोड पर कुत्ते को खाना खिला रही थी जिससे आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने मोहन नगर पुलिस थाने में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 115( 2 ), 296, 351( 2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि दीपक नगर दुर्ग निवासी डॉक्टर बुला चक्रवर्ती 18 जुलाई की रात को स्ट्रीट डॉग को खाना थाली में लेकर बांटने घर से बाहर रोड पर निकली थी। वह नगर निगम की नाली के ऊपर एक कुत्ते को खाना देकर खड़ी हुई थी। उसी समय पीछे से पड़ोस में ही रहने वाले पुखराज के यहां काम करने वाली नौकरानी पीछे से आई और उसके हाथ को जोर से धक्का दी जिससे थाली में रखा खाना भी नीचे गिर गया। इसके बाद सुमन ने गाली गलौज की और कहा कि तुम हमेशा जानवर को रोड पर खाना देती हो आज तुम्हें जान से मार दूंगी। यह कह कर हाथ मुक्के से मारी। इसी दौरान पुखराज जैन और उसका पुत्र भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर प्रार्थिया के साथ मारपीट की।