छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
चार दिनों से पेयजल की व्यवस्था न होने पर आक्रोशित भाजपाइयों ने दुर्ग निगम में किया धरना प्रदर्शन

दुर्ग, छत्तीसगढ़// 4 दिनों से पेयजल की व्यवस्था न होने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, शहर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल की व्यवस्था नही है, जिसके कारण आक्रोशित भाजपाई पार्षदों ने निगम कार्यालय का घेराव कर अपनी नाराजगी जताई, और उन्होंने व्यवस्था सुधारने को लेकर निगम आयुक्त को 2 दिनों की मोहलत दी है
बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद दल के द्वारा निगम कार्यालय का घेराव किया गया, निगम की लापरवाही के चलते पिछले 4 दिनों से शहरों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर आज पार्षदो ने निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपकर 2 दिनों में व्यवस्था सुधारने की बात कही, इस संबंध में दुर्ग के वार्ड 12 के पार्षद अजीत वैध ने दुर्ग महापौर और निगम आयुक्त पर निशाना साधते हुए अपनी बात कही,
