छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भारी बारिश के चलते विधायक ललित चंद्राकर ने दिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश

दुर्ग, छत्तीसगढ़// लगातार बारिश की वजह से जिले में कुछ जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है वही मोंगरा  जलाशय से पानी छोड़ने के कारण यहां नदी-नाले उफान पर है, इस स्थिति को देखते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ज़िला कलेक्टर ज़िला पुलिस अधीक्षक जिला सी.ई.ओ. अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार सभी अधिकारी कर्मचारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ हीं जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से समस्त सचिव को दिशा निर्देश प्रदान किया और कहा की जहां जहां बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही हैं उस प्रभावित एरिया का सर्वे करे और प्रभावित लोगो को सुरक्षित जगह पर रखे। प्रभावित लोगो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं और शिवनाथ नदी, तंदूला नदी, खरखरा नदी से लगे ग्रामों में जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर लोगो को सुरक्षित स्थानों पर रखे और ज़रूरी समान प्रदान करे।

पुल-पुलिया के ऊपर जाने की कोशिश न करें

विधायक ललित चंद्राकर ने जिले में जारी बारिश को देखते हुए आम नागरिकों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। विधायक ने कहा है कि शिवनाथ  नदी, तंदुला नदी खरखरा नदी उफान पर है। इसके अलावा जिले के अन्य अंचलों के मौसमी नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि होने पर उनसे सुरक्षित दूरी बना कर रखें। नदी-नालों के उफान पर होने पर पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में इसे वाहन सहित या पैदल पार करने की कोशिश बिल्कुल नहीं करें। किसी भी हाल में जान जोखिम में ना डालें। ऐसा खुद भी ना करें और दूसरों को भी बढ़े जलस्तर वाले जल स्त्रोत नदी-नाले से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की सलाह दें।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button