छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने का प्रावधान

Ind24tv.com// नॉन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडियों के लिए सभी सार्वजनिक कंपनियों में नौकरी देने के लिए कोटा निर्धारित है, जिसमें रेलवे, पट्रोलियम कंपनी, निजी क्षेत्र की कपंनियां, एयरपोर्ट एथॉरिटी के साथ सेना के तीनों विभाग शामिल हैं। इसमें खेल कोटा से पदक विजेता खिलाडियों को सीधे नौकरी देने का प्रावधान है।
राज्य सरकार में 2% कोटा फिक्स
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर तक खिलाडियों के लिए सभी विभागों में नौकरी देने का प्रावधान हैं। सीधी भर्ती के खाली पदों में 2 फीसदी कोटा फिक्स है। इसके लिए उसका उत्कृष्ट खिलाड़ी होना अनिवार्य है। प्रदेश में 100 से ज्यादा उत्कृष्ट खिलाडियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ खेल विभाग समय-समय पर उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने के लिए आवेदन मांगता रहता है, जिसके लिए प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं हालांकि, वर्ष 2016 से छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाडी घोषणा का मामला नियमों ने उलझा हुआ है। जिसके इस वर्ष सुलझने की उम्मीद है।