राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नीति आयोग का हुआ पुनर्गठन, जानिए कौन किस पद पर रहेगा आसीन

Ind24tv.com// नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने मंत्रिपरिषद में बदलाव के बाद नीति आयोग का भी पुनर्गठन किया है। नए संशोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्गठित आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे। वहीं उपाध्यक्ष और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रपति भवन में इस बाबत पर एक अधिसूचना जारी की है। नीति आयोग में नए संशोधन के मुताबिक, आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी बने रहेंगे। वहीं वीके सारस्वत, रमेश चंट, वीके पॉल और अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे। नए संशोधन में भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं को भी जगह दी गई है। नीति आयोग के पुनर्गठन के बाद कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नए पदेन सदस्य के रूप में जोड़ा गया है। केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व की भांति पदेन सदस्य बने रहेंगे।

राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना: राष्ट्रपति भवन ने नीति आयोग में नए सशोधन को अपनी सहमति दे दी है। इस बाबत पर एक अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि कैबिनेट सचिवालय की अधिसूचना के क्रम में प्रधानमंत्री ने नीति आयोग की संशोधित संरचना को मंजूरी दे दी है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button