छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े मर्डर को अंजाम देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

दुर्ग, छत्तीसगढ़// पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। यह घटना धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार में रविवार की शाम की है, जिसमे मृतक देवेंद्र साहू पिता मुरारी साहू ( 33 वर्ष ) मुड़पार गांव का ही रहने वाला है, और आरोपी सौरभ साहू (29 वर्ष) भी इसी गांव का ही है। पुलिस को पता चलने पर आरोपी सौरभ साहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए ऐहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

धमधा थाना प्रभारी पी डी चंद्रा ने बताया कि रविवार शाम को ग्राम मुड़पार में करीब 6:30 बजे देवेंद्र साहू एवं आरोपी सौरभ साहू का एक दूसरे से आमना-सामना हो गया । दोनों ही के मध्य पुरानी रंजिश थी। सामना होने पर देवेंद्र द्वारा सौरभ के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई। इससे आगबबूला होकर सौरभ साहू के द्वारा देवेंद्र के ऊपर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। वार इतना घातक था कि देवेंद्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई तिलेश्वर साहू के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही धमधा पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और आरोपी को हिरासत में लिया। प्रार्थी तिलेश्वर की रिपोर्ट पर से आरोपी सौरभ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।

मृतक देवेंद्र साहू

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button