आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अब तक तैयार नहीं हुआ सिलेबस, जानिए कब तक करना होगा इंतजार

रायपुर, छत्तीसगढ़// आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के युवाओं को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस अब तक तैयार नहीं हुआ है। इस वजह से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में अभी समय लगेगा। इस भर्ती के लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आबकारी विभाग की ओर से फरवरी 2024 में प्रस्ताव भेजा गया था। संभावना थी आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसकी वैकेंसी निकलेगी, लेकिन सिलेबस के चक्कर में देरी होगी।
जानकारी के मुताबिक पहली बार आबकारी विभाग के लिए व्यापमं से भर्ती होगी। अभी आबकारी विभाग में जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक जैसे पदों पर भर्ती के लिए पीएससी से परीक्षा आयोजित की जाती है। जानकारी के मुताबिक आबकारी आरक्षक के सौ से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन हो सकती है। वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों व्यापमं की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी किया गया। इसके अनुसार जुलाई से अक्टूबर के बीच भर्ती परीक्षाएं होंगी। इसमें वे भर्तियां हैं, जिनके लिए पहले ही आवेदन मंगाए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ विभागों से नई वैकेंसी को लेकर चर्चा हुई है। जब वहां से सभी जानकारियां मिल जाएगी, संबंधित विभाग से विज्ञापन जारी हो जाएंगे तब नई वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।