छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

महिला पर उस्तरा से वार करने के बाद आरोपी ने स्वयं को पहुंचाया चोट! दोनों घायलों को मौके पर पहुंचाया अस्पताल

दुर्ग, छत्तीसगढ// मारपीट, गाली गलौज आदि के एक पुराने मामले में केस वापस लेने का आरोपी द्वारा महिला को दबाव देने एवं महिला द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने पड़ोस में रह रही महिला को कमरे में बंद कर उस पर उस्तरा से प्राण घातक हमला कर दिया। वहीं खुद भी जहर का सेवन करने के बाद स्वयं पर भी उस्तरा से वार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी दिनेश वर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक आबादी पारा, डेंटल कॉलेज के पीछे चौकी अंजोरा निवासी मोहिनी देशमुख 35 वर्ष के घर के पास ही आरोपी दिनेश वर्मा 40 वर्ष रहता है। दोनों ही शादीशुदा है। मोहिनी एवं दिनेश वर्मा वेटरनरी कॉलेज में एक साथ कार्य करते थे और दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध थे। कुछ महीने पूर्व ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया और बातचीत बंद हो गई थी। इस पर आरोपी दिनेश वर्मा दो बार मोहिनी देशमुख का रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौज कर विवाद किया था। मोहिनी इसकी शिकायत अंजोरा चौकी में कर चुकी थी।

शनिवार की सुबह आरोपी दिनेश वर्मा मोहिनी देशमुख के घर आया और उस पर दबाव देने लगा कि वह अपना केस वापस ले ले। जब मोहिनी देशमुख ने कहा कि उसका पति घर पर नहीं है जब वह घर आ जाएंगे तब मैं उनसे चर्चा करूंगी। यह सुनकर आरोपी गुस्से में आ गया और कमरे का दरवाजा बंद कर मोहिनी के साथ मारपीट करते हुए ब्लेड वाले उस्तरा से वार कर दिया, इससे मोहिनी को चोटे आई। इसके बाद दिनेश वर्मा एक रस्सी से मोहिनी का गला बांधकर दबाने का प्रयास किया। शोर शराबा सुनकर घर वाले पहुंचे और किसी तरह दरवाजे को तोड़ा। इस दौरान आरोपी दिनेश वर्मा ने एक सफेद पुड़िया में रखा जहर नुमा पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद दिनेश ने हाथ में रखें उस्तरा से स्वयं को जगह-जगह चोट पहुंचाया था। अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Dhanendra Namdev

Editor, IND24tv.com

Related Articles

Back to top button